बांग्लादेश के ट्रीमैन की पहली सर्जरी सफल रही, आगे और ऑपरेशन होंगे
यह ऑपरेशन करने वाली नौ सदस्यीय टीम का नेतृत्व डिपार्टमेंट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी एंड प्रोजेक्ट के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद अब्दुल कलाम ने किया। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन करीब चार घंटे चला।
बजनदार पिछले 20 सालों से एक विचित्र बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी में शरीर पर मोटी-मोटी गांठ बन जाती हैं, जो देखने में पेड़ की टहनियों के विभत्स झुरमुट जैसी दिखती हैं। इस बीमारी से ग्रसित बजनदार के दोनों हाथ और पांव का वजन चार किलोग्राम हो गया है। इस दुर्लभ विकार को 'वृक्ष पुरुष' रोग नाम से भी जाना जाता है। बजनदार को 30 जनवरी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
No comments:
Post a Comment