इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंका नहीं
मौसम विभाग के अधिकारी स्यामसुल्हादी ने बताया कि भूकंप सुबह 6.15 बजे महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मालुकु बारत दया से 215 किलोमीटर की दूरी पर पूर्वोत्तर में था और इसकी गहराई समुद्र तल में 134 किलोमीटर अंदर थी।
स्यामसुल्हादी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "भूकंप के झटके हल्के थे, क्योंकि इसका केंद्र समुद्र की गहराई में था।" इंडोनेशिया भूकंप के लिहाज से एक खतरनाक जगह में स्थित है।
No comments:
Post a Comment