खुशखबरी! यहां बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को मिलेगा एक और मौका, 15 जून से होगी परीक्षा
हाईस्कूल के नतीजे जारी करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने कहा कि हाईस्कूल व हाइयर सेकेंडरी परीक्षा में जो छात्र फेल हो गए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन छात्रों के लिए ओपन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में छात्र संपूर्ण विषय या जिन विषयों में असफल रहे, उनकी परीक्षा फिर से दे सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस ओपन बोर्ड परीक्षा के लिए 20 से 25 मई के बीच परीक्षा फार्म भरे जाएंगे, 15 जून से परीक्षा होगी और 15 जुलाई तक नतीजे आ जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा नतीजों से निराश होकर कई छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते हैं। राज्य में इस साल ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना बनाई है, ताकि असफल रहे छात्र निराश न हों।
No comments:
Post a Comment