जरूरतमंद लोगों में खुशियां बिखेरने के लिए वोडाफोन का 'एक्सचेंज हैप्पीनैस'
वोडाफोन दान की गई इस सामग्री की एवज में उपभोक्ताओं को वाउचर/ उपहार देगा। दान के द्वारा इकट्ठी हुई इस सामग्री को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए वोडाफोन के साझेदार एनजीओ को भेजा जाएगा।
इस गतिविधि में हिस्सा लेने के लिए उपभोक्ता 4 से 6 मार्च 2016 के बीच वोडाफोन के स्टोर पर आकर पुराने कपड़े/ गैजेट्स/ खिलौने आदि दान में दे सकते हैं और बदले में उन्हें उपहार दिए जाएंगे। यह उपहार छायोज, प्योर प्ले, पिज्जा हट, एयर एशिया आदि एक्टिविटी पार्टनर्स की ओर से हो सकते हैं।
इस पहल के बारे में वोडाफोन इंडिया में दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हैड अपूर्व मेहरोत्रा ने बताया कि नैतिक मूल्यों को महत्व देने वाले संगठन के रूप में वोडाफोन समाज को सहयोग प्रदान करने तथा अपने उपभोक्ताओं के चेहरों पर खुशी लाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी के मद्देनजर हमने अपने उपभोक्ताओं को इस अनूठी पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
हर स्टोर पर दो बॉक्स रखे जाएंगे जिनमें उपभोक्ताओं के द्वारा दान में दिए गए कपड़े/ गैजेट्स/ खिलौने इकट्ठे किए जाएंगे और इन्हें वंचित समुदायों के लोगों तक पहुंचाया जाएगा। वोडाफोन विभिन्न मंचों जैसे एसएमएस, ईमेल, रेडियो, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस पहल का प्रचार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment