Friday, 4 March 2016

ताकि सब कहें हाय हैंडसम: मर्दों की सख्त त्वचा के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय

वो जमाने गए जब मेक-अप और स्किन केयर सिर्फ महिलाओं का ही काम माना जाता था। भई, टाइम बराबरी का है। आज का मर्द सिर्फ काम और व्‍यापार में खुद को झोंक देना नहीं चाहता, वह जीवन को खूबसूरती के साथ जीना भी चाहता है। खुबसूरत दिखना चाहता है और यही वजह है कि बाजार में मर्दों की सख्‍त त्‍वचा को ध्‍यान में रखकर कई उत्‍पाद भी आ गए हैं। लेकिन ये भी सच है कि बाजार के उत्‍पादों में कई तरह के कैमिकल होते हैं, जो त्‍वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। महिलाओं के लिए तो सभी घरेलू टिप्स देते हैं यहां हैं कुछ घरेलू टिप्स खास मर्दों के लिए...

उबटन काम की चीज है
  • नीम की ताजा पत्तियों को पीस लें और उनमें बेसन मिला लें। फिर दो चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदें गुलाब जल डालकर इसमें चुटकी भी हल्दी भी डाल लें। इसे चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक इसे चेहरे पर रखें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। चेहरे पर चमक आ जाएगी।
  • रात में सोने से पहले एक-एक चम्मच मसूर की पिसी दाल और बेसन भीगो कर रख दें। सुबह उठकर इसे चेहरे पर लगाएं। त्वचा के कील-मुहांसे साफ करने के साथ ही यह त्वचा में नई जान डाल देगा।
  • दो चम्मच उड़द की दाल, चार चम्मच दूध, नींबू का रस, एक चम्मच सरसों का तेल, डेढ़ चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी को मिलाकर हाथ-पैरों की त्वचा पर लगा लें। सूखने पर उतार दें। इससे त्‍वचा को नई जान मिलेगी।
  • 200 ग्राम छिलके उतरी जौ, 100 ग्राम हल्दी, 50 ग्राम खसखस, 50 ग्राम चंदन पाउडर, 50 ग्राम नारियल का तेल और 100 ग्राम केसर लें। अब जौ के दानों को कढ़ाई में भूनकर बारीक पीस लें। अब इसमें सारी सामग्री डाल दें। इस मिश्रण को नहाने से पहले दही में मिलाकर लगाएं। इसे पूरे शरीर की त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा की रंगत में निखार आएगा और कील, दानें वगैरह सभी से छुटकारा मिलेगा।

ये है खास पैक 
सामग्री: 
पांच चम्मच बेसन, एक अंडे की जर्दी, 6 चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच जैतुन का तेल, दो चम्मच नींबू का रस।
ऐसे बनाएं:
बेसन को कटोरी में लेकर उसमें अंडे की जर्दी को मिला लें। दोनों के मिल जाने के बाद इसमें गुलाब जल, नीबू का रस और जैतुन का तेल मिला लें। इन्हें तब तक मिलाते रहें, जब तक कि यह एक स्मूद पेस्ट न बन जाए। अब कॉटन या  अंगुलियों से इसे चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखें कि पेस्ट को नीचे से ऊपर की ओर। आंखों के आस-पास की जगह को छोड़ कर पूरे चेहरे पर फेस पैक को अप्लाई करें।

नोट: क्योंकि बेसन त्वचा को रूखा बनाता है इसलिए इस पैक में जैतुन का तेल मिलाया जाता है, जो कि बेसन से होने वाले रूखेपन को कम करने का काम करता है। इसे कम से कम अपने चेहरे पर पंद्रह मिनट रखें और बाद में ठंडे पानी से धो दें। ध्यान रखें कि हल्‍के हाथों से चेहरे को साफ करें, जोर लगानी की जरूरत नहीं। पहले पानी से इसे गीला कर लें और फिर हल्के हाथ से धोएं साफ करें।

स्क्रब करें प्यार से
  • दो नीबूओं के रस में दो चम्मच चीनी मिला लें। चीनी के रस में मिल जाने से पहले ही इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। चेहरे पर अगर मुहांसे हैं, तो उनके मुंह पर इसे न लगाएं। कुछ देर तक मसाज के बाद स्‍क्रब को चेहरे पर ऐसे ही छोड दें। पांच मिनट तक चेहरे को ऐसे ही रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • अगर आपके चेहरे पर दाने हैं, तो आप दूसरा स्‍क्रब भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप दो बडे चम्मच गुलाब जल में दो चम्मच गेहूं के आटे की चोकर को मिला कर इससे भी चेहरे को स्‍क्रब कर सकते हैं।
  • दो चम्मच मुल्तानी में चुटकी भर हल्दी, दो चम्मच गुलाब जल, चार चम्मच चंदन पाउडर और बेसन को मिलाकर उससे चेहरे का स्क्रब करें।

No comments:

Post a Comment