खुशखबरी : अब हफ्तेभर में मिल सकेगा पासपोर्ट, बस देने होंगे 4 दस्तावेज
सुषमा ने ट्वीट कर बताए एक हफ्ते में पासपोर्ट बनवाने के 3 स्टेप-
1. उन्होंने कहा, 'यदि आप आवेदन के साथ आधार, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड के जमा करते हैं और उसके साथ कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने का शपथपत्र देते हैं, तो हम आपको पासपोर्ट जारी कर देंगे।'
1. If you submit application with copies of Aadhar, Voter ID and PAN Card with an affidavit of no criminal case, we will issue the Passport.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 25, 2016
2. दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया, 'पुलिस वेरीफिकेशन बाद में होगा।'
2. The Police verification will be done later.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 25, 2016
3.तीसरे ट्वीट के अनुसार, आप पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए सबसे नजदीक की पांच उपलब्ध तारीखों में से किसी एक तारीख का चुनाव अपॉइंटमेंट के लिए कर सकते हैं।
3. You can choose any appointment date from the earliest five available dates for Passport related services.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 25, 2016
रखनी होगी सावधानी
- विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट के अनुसार अब पुलिस वेरीफिकेशन बाद में होगा। ऐसे में आपको आवेदन देते समय सावधान रहना होगा, अन्यथा जानकारी गलत होने पर पासपोर्ट कैंसल हो जाएगा।
- चूंकि इसमें आपको अपना आधार कार्ड भी देना होगा, इसलिए आपकी संपूर्ण जानकारी का ऑनलाइन वेरीफिकेशन हो जाएगा।
- वोटर आईडी और पैन कार्ड की जांच भी डेटाबेस के जरिए पूरी की जाएगी, इसलिए गलत जानकारी देने से बचें।
- नए नियम के मुताबिक, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड के अलावा फॉर्मेट एनेक्सचर 1 के साथ एक शपथपत्र देना होगा।
- इसमें नागरिकता और परिवार का विवरण भी देना पड़ेगा। यह भी बताना होगा कि आवेदक का क्रिमिनल बैकग्राउंड तो नहीं है।
No comments:
Post a Comment