Tuesday, 5 January 2016

इसे कहते हैं परफेक्ट मैच : अब ब्वॉयफ्रेंड जैक को लगेगी गर्लफ्रेंड मिशेल की किडनी...

इसे कहते हैं परफेक्ट मैच : अब ब्वॉयफ्रेंड जैक को लगेगी गर्लफ्रेंड मिशेल की किडनी...

मैनचेस्टर (न्यू हैम्पशायर): 
कहते हैं, किसी भी रिश्ते की लंबी उम्र के लिए दिलों का मिलना बहुत ज़रूरी होता है, लेकिन अमेरिका में एक ऐसा किस्सा सामने आया, जहां एक व्यक्ति के लिए एक साल पहले ही गर्लफ्रेंड बनी युवती से किडनी का मिलना बेहद काम आया।

अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में मैनचेस्टर के 49-वर्षीय जैक सिमार्ड (Jack Simard) को डॉक्टरों ने वैलेन्टाइन डे (14 फरवरी) के आसपास दूसरे किडनी प्रत्यारोपण का सुझाव दिया, और जैक की किडनी दानदाता है उसकी गर्लफ्रेंड मिशेल लाब्रांच (Michelle LaBranche)।

WMUR-TV की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्फ के शौकीन जैक और मिशेल की मुलाकात पिछले साल गॉफ्सटाउन (Goffstown) स्थित स्टोनब्रिज कन्ट्री क्लब में हुई थी, और जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया। जब मिशेल को पता चला कि जैक को किडनी डोनर की ज़रूरत है, उसने जैक को बताए बिना जांच करवाई कि वह योग्य है या नहीं।

डॉक्टरों को यह नतीजे देखकर हैरानी हुई कि दोनों की किडनी पूरी तरह कम्पैटिबल निकलीं। जैक का पहला किडनी प्रत्यारोपण 19 साल पहले हुआ था, और उस वक्त जैक की बहन ने किडनी दान की थी।

अब मिशेल का कहना है कि सिमार्ड के साथ ही उसका भविष्य है, इसलिए वह स्वस्थ जीवन के लिए उसकी सहायता करना चाहती है।

No comments:

Post a Comment