चमत्कार : जुड़वां बच्चे पैदा तो हुए, लेकिन दोनों के बीच अंतर एक साल का!
जायलिन और लुईस नामक इन शिशुओं के जन्म में महज दो मिनट का फर्क है। जायलिन का जन्म साल 2015 के गुजरते आखिरी मिनट में हुआ। जबकि उसका भाई लुईस जब पैदा हुआ, उस वक्त समय ही नहीं साल भी बीत चुका था। उस वक्त दुनिया 2016 के आने का स्वागत कर रही थी।
यहां के केसेर परमानेंटे जिओन मेडिकल सेंटर में नर्स लाइनेट कोएट्जी ने कहा, 'यह जितना अनूठा है उतना ही खास भी। 34 साल के नर्सिंग जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा।'
प्रसव के लिए साल 2016 की तारीख डॉक्टर ने दी थी। लेकिन गर्भ में लड़के की स्थिति में कुछ दिक्कतें आने के बाद इसे समय पूर्व प्रसव करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment