वायरल हो गया 'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला ट्रेलर 15 दिसंबर को यूट्यूब पर जारी किया गया था। फिल्म में तुषार कपूर, आफताब शिवदसानी और मंदना करीमी मुख्य किरदारों में हैं।
फिल्म के कलाकारों ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'क्या कूल हैं हम' 22 जनवरी, ट्रेलर 1.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह जारी है।'
13 MILLION and counting!! Picture abhi baaki hain mere dost..!#KyaaKoolHainHum3@TusshKapoor@balajimotionpichttps://t.co/q6BXjyMbRD
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) January 3, 2016
बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फिल्म 22 जनवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन उमेश घड़गे ने किया है।
No comments:
Post a Comment