Tuesday, 5 January 2016

वायरल हो गया 'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया


वायरल हो गया 'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
मुंबई: वयस्कों के लिए बनी कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' का ट्रेलर वायरल हो चुका है। इसे रिलीज से पहले ही 1.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 'क्या कूल हैं हम' सीरीज की यह तीसरी फिल्म लगभग तीन हफ्ते बाद रिलीज की जाएगी।

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला ट्रेलर 15 दिसंबर को यूट्यूब पर जारी किया गया था। फिल्म में तुषार कपूर, आफताब शिवदसानी और मंदना करीमी मुख्य किरदारों में हैं।

फिल्म के कलाकारों ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'क्या कूल हैं हम' 22 जनवरी, ट्रेलर 1.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह जारी है।' बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फिल्म 22 जनवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन उमेश घड़गे ने किया है।

No comments:

Post a Comment