Thursday 24 December 2015

मैं और मां : वह वीडियो, जो हर बच्चे को देखना ही चाहिए...

इस बात से तो ज़्यादातर लोग सहमत होंगे कि दुनियाभर में मां होना ही सबसे ज़्यादा मुश्किल काम है, और बहुत-से मौकों पर तो इसकी कोई कद्र भी नहीं करता... आज हम यूट्यूब से आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें दुनिया की हर मां को मां होने के लिए शुक्रिया कहने की कोशिश की गई है...

एक बेटी के नज़रिये से शूट किया गया यह वीडियो दरअसल सेलो वर्ल्ड (Cello World) द्वारा अपलोड किया गया एक विज्ञापन है, जिसमें एक महिला की उस यात्रा को दिखाया गया है, जो एक बच्चे को जन्म देते ही मां बनने से शुरू होती है... वीडियो में इसके बाद वह सब कुछ दिखाने की कोशिश की गई है, जो वह मां बनने के बाद करती है, देखती-समझती है...

सात मिनट के इस वीडियो में एक मां के जीवन को समेटने की बेहद खूबसूरत कोशिश की गई है, जिससे हर मां और बेटी जुड़ाव महसूस करेगी... इस मार्मिक वीडियो में दिखता है - मां का बच्चे के लिए रातों को जागना, रोती हुई बिटिया को चुप कराना, उसे पहले दिन स्कूल के लिए भेजना, उसका जन्मदिन मनाना, उसकी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराना, और आखिर में शादी के मंडप से उसे विदा करना...

हाल ही में इसी तरह का एक और वीडियो लेकर हम आपके सामने आए थे, जिसे पिता-पुत्री के रिश्तों पर बनाया गया था, और जिसमें पिता को फोन करने की अपील की गई थी... और इस बार का वीडियो मां के लिए है...

सो आइए, देखते हैं, यह खूबसूरत वीडियो, जो शर्तिया आपके दिल के तारों को झंकृत कर जाएगा, और चाहे-अनचाहे आपकी आंखों को भिगो देगा...


.

No comments:

Post a Comment